Donald Bradman averaged 99.94 in Test cricket, over 52 Test Matches. Many love to point out that had he scored a mere four runs in his final innings, he would have averaged a hundred. Well, even without averaging a hundred, his batting average is miles ahead of anyone else.
विश्व क्रिकेट में ब्रैडमैन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 99 से उपर का है। दूसरा कोई भी बल्लेबाज अब तक इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया। ब्रैडमैन के नाम एक और कीर्तिमान है जो उन्होंने 1931 में बनाया था। क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का आज 112 वां जन्मदिन है। आज के दिन हम आपको इस दिग्गज के एक ऐसे रिकॉर्ड को बारे में बता रहे हैं जिसे करना तो दूर की बात, आज के फॉर्मेट में सोचना भी नामुमकिन है।
#DonaldBradman #DonBradman #Greatestcricketer